as per ABP :
नई दिल्ली : 'ऑड-ईवन' की योजना दिल्ली सरकार की ओर से पास कर दी गई है. एक जनवरी, 2016 से इसे लागू कर दिया जाएगा. इस नई योजना को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच लोगों को इसके असर से बचने के लिए तरीके भी सुझाए जा रहे हैं. 'कार पुलिंग' का विकल्प इसके लिए सबसे अहम माना जा रहा है.
सरकार भी इसे लेकर काफी आशान्वित है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सरकार कार पुलिंग को प्रचारित करेगी. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि 'जब देश के मुख्य न्यायाधीश कार पुलिंग कर सकते हैं तो किसी अन्य को क्या समस्या हो सकती है.'
इसके साथ ही उन्होंने यह भी इशारा किया कि दिल्ली के उनके मंत्री और विधायक कार पुलिंग कर के ही आया करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार पुलिंग को बढ़ावा देने के लिए यदि कोई जरूरी कदम उठाना पड़ा को उससे भी सरकार पीछे नहीं हटेगी.
दिल्ली सरकार की ओर से इशारा किया गया है कि कार पुलिंग करने पर यदि चार-पांच लोग एक कार में होंगे तो 'ऑड-ईवन' नियम से भी छूट मिल सकती है. हालांकि, ऐसा अभी सिर्फ सोचा जा रहा है. इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है.
यह होती है 'कार पुलिंग' :
एक इलाके में रहने वाले लोग या सहकर्मी एक ही कार में बैठ के कार्यालय आदि जाते हैं. एक कार में 4 से 5 लोग बैठते हैं. इससे 4 या 5 कारों की जगह एक कार से काम चलता है. इसके साथ ही पेट्रोल, ट्रैफिक और प्रदूषण से भी बचत होती है. कई देशों में इसका बहुत चलन है जबकि भारत में भी कई शहरों में लोग कार पुलिंग करते हैं.
0 comments:
Post a Comment