नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज टीम इंडिया की 3-0 की टेस्ट जीत चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की और भारतीय सेना के बचाव और राहत कार्य की भी सराहना की.
as per ABP :
कप्तान कोहली ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं इस जीत को चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह कुछ दुर्भाग्यशाली हफ्ते रहे और उन सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को गंवाया.’’
कोहली ने कहा, ‘‘हमारे कुछ खिलाड़ियों :मुरली विजय और अश्विन: के परिवार के सदस्य लंबे समय तक एक स्थान पर फंसे रहे. उनके लिए यहां आकर खेलना शानदार जज्बे को दर्शाता है. उम्मीद करता हूं कि यह :जीत: चेन्नई के लोगों को कुछ खुशी देगी.’’
रहाणे ने भी अपने मैन आफ द मैच पुरस्कार को चेन्नई बाढ़ पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया.
यहां अंतिम टेस्ट में दो शतक के साथ मैन आफ द मैच बने रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘मैं इसे चेन्नई के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो बाढ़ से पीड़ित हैं और भारतीय सेना को जो उनकी मदद कर रही है. यह उनके लिए है.’’
श्रृंखला में 31 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने के लिए मैन आफ द सीरीज बने अश्विन ने कहा कि वह निजी तौर पर चेन्नई जाकर वहां लोगों की मदद करना चाहते हैं. अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं अपने मैन आफ द सीरीज पुरस्कार को चेन्नई में बाढ़ से पीड़ित लोगों को समर्पित करना चाहता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी बताना चाहता हूं कि मैं निजी तौर पर जाकर वह करूंगा जो मुझे पसंद है.’’
About PPN
0 comments:
Post a Comment