कैलिफोर्निया गोलीबारी की जांच पाकिस्तान तक पहुंची...........online updates by police prhari news

वाशिंगटन: एक पाकिस्तानी महिला और उसके पति द्वारा कैलिफोर्निया में की गई गोलीबारी मामले में एफबीआई की व्यापक जांच का दायरा बढ़कर पाकिस्तान और कई अन्य देशों तक पहुंच गया है.

as per ABP :

इस घटना ने अमेरिका में कट्टरपंथ को लेकर चिंताएं बढा दी है. इस गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने एनबीसी न्यूज से कल एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘पाकिस्तान उन देशों में से एक है.इसमें कुछ अन्य देश भी शामिल हैं.’’ पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और पाकिस्तानी मूल के उसके पति सैयद रिवान फारूक द्वारा बुधवार को एक जनसमूह पर गोलीबारी करके की गई 14 लोगों की हत्या के मामले की एफबीआई जांच कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे आतंकी कृत्य करार दिया है.

लिंच ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जांच जारी है.इसका दायरा व्यापक है, यह बहुत जटिल है.इसकी जांच एफबीआई द्वारा की जा रही है क्योंकि हमें चरमपंथ से प्रभावित होने के संकेत मिले हैं.यह एक आतंकी जांच है लेकिन हम हमारे राज्य और स्थानीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं.’’

ताशफीन और फारूक की शादी लगभग दो साल पहले सउदी अरब में हुई थी.इनकी मुलाकात एक मेट्रीमोनियल साइट पर हुई थी.ताशफीन ने अपनी अधिकांश जिंदगी सउदी अरब में बिताई और फिर वह पाकिस्तान में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई.इसके बाद वह फारूक की मंगेतर के रूप में अमेरिका आ गई थी.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लिंच ने कहा, ‘‘हम सभी वास्तव में इस दुर्दांत घटना के पीड़ितों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद से अब तक चार दिनों में जांच एजेंसियों ने लगभग 300 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है और कई ठिकानों पर खोज अभियान चलाया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ बहुत सी जानकारियों पर काम किया जा रहा है, उनका विश्लेषण किया जा रहा है तथा और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं.तो मैं लोगों से यही कहना चाहूंगी कि जैसा कि पहले कहा गया है कि यह जांच मैराथन (लंबी दौड़) है, यह कोई छोटी दौड़ नहीं है लेकिन यह अमेरिकी लोगों की बड़ी चिंताओं में से एक है और इसीलिए हम उन्हें पूरी जानकारी देने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.’’ उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच में इस बात का संकेत नहीं मिला है कि इस दंपति ने बंदूकें क्यों उठा लीं और क्यों ये हत्यारे बन गए?

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकती हूं कि हमारी जांच का केंद्रबिंदु यही है. हम इन दोनों हत्यारों की जिंदगी के बारे में हर संभव जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. वे कहां पले-बढ़े, कैसे मिले? इन चीजों से हमें दिशानिर्देशन मिलेगा.’’ लिंच ने कहा कि अमेरिका सउदी प्रशासन से भी बात कर रहा है.‘‘मैं पूरी जानकारी नहीं दे सकती क्योंकि हम सूचना जुटाने के लिए अपने विदेशी समकक्षों के साथ बात कर रहे हैं. यह एक लंबी प्रक्रिया होगी. हम उनके जीवन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि वे उसकी (महिला) जिंदगी के बारे में उनके मिलने से पहले की, मिलने के बाद की और यहां वह कैसे पहुंची, इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment