as per ABP :
नई दिल्ली : चेन्नई बाढ़ के बाद हालात सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं. इसी बीच बचाव कार्य भी तेजी से चल रहा है. प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग भी मदद करने में लगे हैं. इसी बीच एक ऐसा अनोखा वाहन लोगों के ध्यान का केंद्र बन गया है जो सड़क और पानी दोनों ही स्थानों पर आसानी से लोगों की मदद कर रहा है.
इस वाहन की खासियत है कि यह कम और ज्यादा जलजमाव वाले स्थान पर सामान्य ढंग से चलती है. प्रभावित लोग इसमें सवार होकर काफी खुश भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि द्वितीय विश्वयुद्ध में इस तरह की बोट का इस्तेमाल किया गया था.
उल्लेखनीय है कि 100 साल का रिकार्ड तोड़ने वाली बारिश ने चेन्नई में तबाही ला दी है. करीब 50 लाख लोग पानी से परेशान हो गए. कई इलाकों में अभी भी पानी लगा हुआ है. इस बाढ़ में 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की भी सूचना है.
0 comments:
Post a Comment