मुंबई: मुंबई के कांदिवली के दामोनगर में भीषण आग लग गई. दामोनगर इलाके में स्थित गोडाउन में करीब 60 सिलेंडर फट गए. आग की चपेट में आकर कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. आग पर काबू पाया गया.
as per ABP :
जानकारी के मुताबिक आग से सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिससे आग झुग्गी-झोपड़ी में फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की 12 गाड़ियां रवाना कर दी गईं.
आग लगने की जगह घनी आबादी वाला इलाका है. तस्वीरों में आग लगने वाली जगह पर काला गहरा धुंआ निकलते देखा गया. एक स्थानीय निवासी के मुताबिक, पहले एक बड़ा धामका हुआ जिसके बाद लगातार कम से कम 20-30 धमाके होते रहे.
झग्गी-झोपड़ी और घनी आबादी होने के कारण फायर टेंडर्स को भी आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ीय आग लगने के कारण कांदिवली इलाके में खासा जाम भी लग गया.
0 comments:
Post a Comment