नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत की नींव रखने में 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ करने उतरे अजिंक्ये रहाणे का अहम योगदान रहा. रहाणे ने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी बराबरी.
as per ABP :
दिल्ली में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट में इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रहाणे को 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाज़ा गया. लेकिन इस दिलदार और दमदार बल्लेबाज़ का बड़ा दिल तब सामने आया जब इन्होनें अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार चेन्नई में बाढ़ पीढ़ितों को समर्पित कर दिया.
इसके साथ ही अपनी बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए रहाणे ने कहा कि वो अपनी टीम और अपने लिए बेहद खुश हैं. साथ ही वो लगातार अपने खेल को सुधारने पर मेहनत करते रहते हैं.
हाल ही में चेन्नई से भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन को लेकर भी खबर आई थी कि वो अपने परिवार से संपर्क में नहीं हैं.
0 comments:
Post a Comment