दुबई: बांग्लादेश की मेजबानी अगले साल 28 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में तीन बार की विश्व विजेता भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. यह मैच मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
as per ABP :
भारतीय टीम को ग्रुप-डी में रखा गया है. भारत के साथ इस ग्रुप में तीन बार की विजेता आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल हैं.
दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-ए में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है.
वहीं ग्रुप-बी में दो बार की विश्व विजेता पाकिस्तान के साथ श्रीलंका, अफगानिस्तान और कनाडा हैं.
ग्रुप-सी में 1998 की विजेता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के अलावा फिजी भी शामिल है.
0 comments:
Post a Comment