नई दिल्ली: चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर चट्टान खिसकने की वजह से बंद हो गया है. हाइवे को खोलने के लिए काम चल रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि ये रास्ता अब कल तक ही खुल पाएगा.
as per ABP:
चंडीगढ़-मनाली हाइवे से रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. ये हाइवे चट्टानें खिसकने की वजह से बंद हो गया है. हाइवे को खोलने के लिए फिलहाल तेजी से काम चल रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि ये रास्ता अब कल तक ही खुल पाएगा.
चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर यह लैंडस्लाइड आज सुबह करीब 10 बजे करीब हुआ. यह लैंडस्लाइड मंडी जिले में हंगोई मंदिर के पास हुआ. रास्ते से चट्टान का मलबा हटाने का काम लगातार जारी है.
राज्य का PWD डिपार्टमेंट रोड पर ट्रैफिक वापस ठीक करने के लिए NHAI टीम की मदद कर रहा है.
मनाली की तरफ जा रहे वाहनों को फिलहाल मंडी-कोटला-बज्जुरा रोड की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है.
0 comments:
Post a Comment