as per ABP ;
कानपुर। सोमवार की सुबह बच्चों को घर से स्कूल लेकर जा रही स्कूली बस में एक बाइक की भिड़न्त हो जाने से स्कूली बस आग लग गयी। जिसमें उसमे सवार बच्चों की जान पर बन आयी, चीख-पुकार मच गयी। कड़ी
मशक्कत के बाद इलाकाईयों ने आग से घिरे बच्चों को सकुशल बचाया और फायर बिग्रेड को सूचना दी।
मशक्कत के बाद इलाकाईयों ने आग से घिरे बच्चों को सकुशल बचाया और फायर बिग्रेड को सूचना दी।
दरअसल बर्रा थानाक्षेत्र में एक स्कुली बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बाइक चालक सामने की तरफ से आ रही स्कूली बस में जा घुसा। जिस कारण बाइक बस में फंस गई और बस रोकते रोकते बस में गैस लाइन लीक हो जाने से विस्फोट हो गया और आग गई। जिस वक्त बस
में आग लगी उसमे तीन बच्चे सवार थे।
बस में आग लगने के बाद मची चीख पुकार सुनकर पास के इलाकाई लोग मौके पर पहुच गए। जहां उन्होंने बस में सवार सभी बच्चों को सकुशल निकाल लिया। लेकिन घटना के बाद से बस चालक और बाइक सवार
मौके से जलती बस और बाइक छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दे दी। जानकारी मिलने पर दमकल की एक गाड़ी व थाना पुलिस मौके पर पहंुची। टीम ने धू-धू कर जल रही बस को बुझा दिया।
जानकारी पर पहंुचे बर्रा इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने मामले को लेकर पूछतांछ कि जिस पर क्षेत्रीय युवक राकेश ने घटना के बारे में बताया। इंस्पेक्टर का कहना है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन मामले की जांच के लिए पुलिस को लगाया दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment