शिवसेना ने आजम को कहा अफजल, बताया दाऊद से खतरनाक...............online updates by police prhari news


as per ABP :

नई दिल्ली/मुंबई : शिवसेना ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को 'अफजल खां' बता दिया है. इसके साथ ही कहा है कि आजम, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी खतरनाक हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए आजम खान पर हमला बोला है.

सामना ने पार्टी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की बात दोहराई है और ओवैसी पर भी हमला बोला है. इसके साथ ही अल्पसंख्यकों के मामले को लेकर आजम के संयुक्त राष्ट्र जाने के ऐलान की भी आलोचना की है. साथ ही आरएसएस को आतंकी संगठन घोषित करने की उनकी मांग को भी गलत बताया है.

मुंबई को बाबरी की प्रतिक्रिया बताने वाले आजम के बयान पर भी शिवसेना ने निशाना साधा है. सामना में कहा गया है कि आजम ने इस बयान से मुंबई के 'नरसंहार' को समर्थन दिया है. यही नहीं सामना की संपादकीय में आजम की तुलना सांप-बिच्छू से कर दी है.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment