हर पुरुष अपनी होने वाली पत्‍नी में ये 9 बाते ढूंढता है .....

--
-- -Sponsor-
-अक्‍सर लड़कियां सोंचती हैं पुरुषों को ऐसी पत्‍नियां चाहिये जो उनके घर का सारा काम करे और उनके लिये खाना बनाए यानी की उन्‍हें केवल एक नौकरानी चाहिये।
मगर ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है, हर पुरुष अपनी होने वाली पत्‍नी में कुछ खास बातें जरुर तलाशता है। उन्‍हें भी अपनी फैमिली बनानी है, प्‍यार करना है और खुद भी प्‍यार करवाना है।
शादी के तुरंत बाद पार्टनर से ना करें ये बातें, नहीं तो हो जाएगी कलह
जिस तरह लड़कियां अपने होने वाले राजकुमार के बारे में सपने बनती हैं, उसी तरह लड़के भी इस बात को ले कर बेचैन हो जाते हैं। अगर आप सोंचती हैं कि हर पुरुष को केवल अच्‍छा खाना और अच्‍छा सेक्‍स चाहिये तो इस सोंच की बुनियाद पर आपको अपना पार्टनर मरतेदम तक नहीं मिलेगा।
आज हम इसी बात से पर्दा उठाएंगे कि पुरुषों को अपनी होने वाली पत्‍नी के अदंर क्‍या क्‍या गुण चाहिये, जो शायद ही वो किसी से शेयर करते हों।

पति की बातों को समझे

हर पुरुष चाहता है कि उसे समझा जाए ना कि उसके बुरे समय में उसी को दोषी ठहराया जाए। वे चाहते हैं कि उनकी आदतों और शौक को उनकी होने वाली बीवी समझे।

ड्रामेबाज़ ना हो

पत्‍नी अगर अपने पति पर नाराज़ है और घर की बात को घर तक ही सीमित रखती है तो पति के लिये कोइ चिंता की बात नहीं है। पर अगर वह इस गुस्‍से को अपने दोस्‍तों, परिवारजनों और पड़ोसियों तक फैलाती है तो पति के लिये यह ड्रामा झेलना थोड़ा मुश्‍किल हो जाता है।

वफादारी है सबसे जरुरी

जहां महिलाओं को झूठ सहने की आदत होती है वहीं पुरुषों को झूठ से सख्‍त नफरत होती है। वह नहीं चाहते कि उनकी पत्‍नी उनसे कोई भी सच छुपाए या फिर झूठ बोले।

उसे होना चाहिये बिल्‍कुल घरेलू

लड़के चाहते हैं कि जब वे थके हारे घर को लौटें तो उनकी पत्‍नी उनके लिये अपने हाथों से खाना बना कर सर्व करे और उनका हाल चाल पूछे।

खाना बनाना आता हो

आज की मॉडर्न लड़कियां किचन में थोड़ा कम ही समय बिताना पसंद करती हैं। उनके लिये कुकिंग में समय बर्बाद करना जैसा होता है। पर पुरुषों को तो घर पर बीवी के ही हाथ का बना हुआ खाना ही रास आता है। तो पुरुष अक्‍सर वही लड़कियां ढूंढते हैं- Spon-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment