Sona Fir out of Reach

 -Sponsor-
-
As Per Ndtv-विदेशों में तेजी के रुख और शादी विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने के भाव एक बार फिर चढ़ गए हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 215 रुपये की तेजी के साथ 28,800 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। सोना इस समय 18 महीने के उच्चस्तर पर आ गया है और इस साल सोने की कीमतों में यह सबसे लम्बी लगातार वृद्धि है।

डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने के कारण भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर बिकवाली के चलते चांदी 130 रुपये टूटकर 37,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोना आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेटमेलेने ने ब्याज दरों में और वृद्धि को फिलहाल टालने का संकेत दिया है।

गिन्नी के भाव 100 रुपये टूटकर 22,800 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ 37,100 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40 रुपये टूटकर 37,160 रुपये किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 53,000-54,000 रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

सिंगापुर में सोने के भाव 1.5 प्रतिशत चढ़कर 1214.64 डॉलर प्रति औंस हो गए, जो 22 मई के बाद का उच्चस्तर है। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 215 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,800 रुपये और 28,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले यह स्तर 14 अगस्त 2014 को देखा गया था।

Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment