Watch: सनी लियोनी की सेक्स कॉमेडी 'मस्तीजादे' का टीजर रिलीज..............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: पोर्न स्टार से बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी आपकी उत्तेजना बढ़ाने के लिए फिर से हाजिर हो गईं हैं. सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' का टीजर रिलीज हो गया है.

as per ABP :

फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास भी होंगे. साथ ही फिल्म में रितेश देशमुख भी कैमियो करते नजर आएंगे.

यूट्यूब पर रिलीज हुए इस टीजर में सनी लियोन अपना बोल्ड और सेक्सी अंदाज में दिखाई दे रही है. टीजर में साफ दिख रहा है कि सनी लियोनी की पिछली फिल्मों से इसमें उनका और अधिक बोल्ड और हॉट अवतार देखने को मिलेगा.

फिल्म में सनी डबल रोल में नजर आने वाली हैं- लिली लेले, लैला लेले.. और वहीं, इनके प्रेमी होंगे तुषार कपूर और वीर दास. फिल्म के छोटे से टीजर से ही यह बात समझ में आ जाती है कि सेक्स और कॉमेडी के जबरदस्त मसाले और डबल मीनिंग डॉयलाग्स से भरी है.

यूं तो फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन जबर्दस्त हॉट दृश्यों के चलते सेंसर ने इसे रोक रखा था. लेकिन अब इसे सेंसर से अनुमति मिल गई है. फिल्म अगले महीने यानि न्यू ईयर के पहले महीने जनवरी की 29 तारीख को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म का निर्देशन मिलाप झावेरी ने किया है.
यहां देखें टीजर :
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment