नेशनल हेरल्ड केस में जेटली का तीखा हमला- कानून से ऊपर नहीं हैं 'रानी'..............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप का दो टूक जवाब दिया है. वित्त मंत्री ने फेसबुक पर लिखा, ''कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है.'' इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राजनीतिक दुर्भावना से काम करने के आरोप को भा खारिज किया.

as per ABP :

नेशनल हेराल्ड  मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए वित्ति मंत्री अरुण जेटली ने तीखा कटाक्ष किया.  उन्होंने लिखा, ''भारत ने यह कभी स्वीकार नहीं किया कि महारानी 
कानून के प्रति जवाबदेह नहीं है. जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि उनको संसद के काम में बाधा डालने की बजाय कानूनी तरीके से लड़ाई लड़नी चाहिए.

फेसबुक पर अपनी पोस्ट में जेटली ने कांग्रेस के इस आरोप को सिरे से खारिज किया कि यह केस राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ''सरकार ने इस संबंध में कोई दंडात्मकक कार्रवाई नहीं की है.'' सोनिया राहुल का नाम लिए उन्होंने लिखा, ''कांग्रेस के नेताओं ने ऐसे वित्तीय सौदों के जरिए अपने लिए ही ‘च्रकव्यूह’ बिछा लिया जिनमें एक राजनीतिक दल की कर मुक्त आय को एक रीयल एस्टेट कंपनी को हस्तांतरित कर दिया गया.''
ईडी ने उनके खिलाफ कोई नोटिस जारी नहीं किया है सरकार ने इन विवादास्पद सौदों के संबंध में अपनी ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया है.''

वित्तमंत्री ने आगे लिखा है, ‘यह लड़ाई कानूनी ढंग से लड़नी होगी. लेकिन कानूनी लड़ाइयों के परिणामों को लेकर हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है. इसलिए कांग्रेस हायतौबा मचा रही है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दे रही है.’

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment