as per ABP :
नई दिल्ली : चलती ट्रेन में भूख से तड़पते बच्चे को जब अचानक दूध पहुंच गया तो सभी अश्यचर्यचकित थे. किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि सिर्फ एक ट्वीट के बाद बच्चे के लिए सीधे रेलमंत्री के निर्देश पर दूध पहुंच गया. आजकल, रेल मंत्रालय की सोशल मीडिया पर तत्परता और मदद पहुंचाने की लगातार हो रही घटनाएं काफी चर्चा में हैं.
नई दिल्ली : चलती ट्रेन में भूख से तड़पते बच्चे को जब अचानक दूध पहुंच गया तो सभी अश्यचर्यचकित थे. किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि सिर्फ एक ट्वीट के बाद बच्चे के लिए सीधे रेलमंत्री के निर्देश पर दूध पहुंच गया. आजकल, रेल मंत्रालय की सोशल मीडिया पर तत्परता और मदद पहुंचाने की लगातार हो रही घटनाएं काफी चर्चा में हैं.
इसी क्रम में एक नया मामला सामने आया है. इसमें सुरेश प्रभु को एक ट्वीट करने पर डेढ़ साल के बच्चे को उस जगह दूध मुहैया कराया गया, जहां ट्रेन का स्टॉपेज भी नहीं था. दरअसल, कल सत्येंद्र यादव नाम के एक शख्स का परिवार मंडुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से आ रहा था.
ट्रेन में पेंट्री कार नहीं थी. ट्रेन इलाहाबाद से गुजर चुकी थी लेकिन उनके बच्चे के दूध नहीं मिल रहा था. उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट किया तो तुरंत ट्रेन को फतेहपुर में रोककर सत्येंद्र यादव के बच्चे को दूघ मुहैया कराया गया. फतेहपुर में ट्रेन का रेगुलर स्टॉपेज नहीं था. दूध मिलने के बाद यादव ने रेल मंत्री को ट्वीट कर ध्नयवाद दिया.
0 comments:
Post a Comment