जडेजा ने लगाया तूफानी शतक, धोनी-युवी फ्लॉप...............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: विजय हज़ारे ट्रॉफी में आज खेले जा रहे सौराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबले में रविन्द्र जडेजा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एमपी की मुसीबतें बड़ा दी हैं. मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया लेकिन जडेजा ने एमपी के इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया.

as per ABP :

बल्ले से ज़ौहर दिखाते हुए जडेजा ने 117 गेंदों पर 6 छक्को और 8 चौको के साथ 114 के स्ट्राईक रेट से 134 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम को लगे शुरूआती झटकों के बाद जैक्सन और जानी के साथ मिलकर जडेजा ने टीम के स्कोर को 340 रनों तक पहुंचा दिया.

जडेजा ने हाल ही में खत्म हुई भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ में वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था.
 अब एमपी के सामने ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा.

सौराष्ट्र-एमपी मुकाबले के अलावा पंजाब और हैदराबाद मुकाबले पर भी सबकी नज़र थी क्योंकि इस मुकाबले में कल के बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने वाले युवराज पर आज सबकी नज़रें थी. लेकिन युवराज आज बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए और वो महज़ 36 रन बनाकर आउट हो गए.

वहीं झारखंड और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान धोनी ने 44 रनों का योगदान दिया. कल कप्तान धोनी मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. कप्तान धोनी के 44 रनों की बदौलत टीम ने 47 ओवर के मुकाबले में गुजरात के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा. म
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment