तीन दिन के भारत दौरे पर जापानी पीएम आबे, पीएम मोदी के साथ जाएंगे वाराणसी...........online updates by police prahari news

नई दिल्ली: जापान के पीएम शिंजो आबे आज तीन दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंच रहे है. इस यात्रा में एशिया की इन दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल बिठाने और विशेष रणनीतिक संबंधों को नयी उंचाई पर ले जाने पर विशेष ध्यान होगा.

as per ABP :

फाइल फोटो


जापान के पीएम का यह दौरा दोनो देशों के बीच होने वाली सालाना शिखर बैठक के तहत हो रहा है. पिछली शिखर बैठक टोक्यो में हुई थी, जिसमें दोनो देशों ने आपसी सामरिक साझेदारी के रिश्तों को विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के रिश्तों में बदलने का फैसला किया था. भारत-जापान के बीच यह 9वीं वार्षिक शिखर बैठक है.

इस दौरे के दौरान आबे 12 दिसम्बर को वाराणसी का दौरा भी करेंगे. वाराणसी में मोदी के साथ शिंजो आबे भी रहेंगे जहां दोनो कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मोदी की पिछली जापान यात्रा में अबे मोदी के साथ क्योटो शहर गऐ थे.
मिली लाऊड स्पीकर बजाने की मंजूरी
वाराणसी में 12 दिसंबर को गंगा आरती के दौरान लाऊड स्पीकर बजाने को हाईकोर्ट की मंजूरी मिल गई है.  जिला प्रशासन की अर्जी के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा दर्शन और गंगा आरती के दौरान दशाश्वमेघ घाट पर कुछ शर्तों के साथ लाऊड स्पीकर बजाने की इजाजत दे दी है.

कोर्ट के मुताबिक घाट पर हल्की तोड़- फोड़ करके तीस मीटर ऊंचाई तक के पोल लगाए जा सकते हैं लाउडस्पीकर. कोर्ट ने दोनों देशों के पीएम के कार्यक्रम के बाद भी म्यूजिक सिस्टम चलते रहने की अस्थाई मंजूरी दे दी है. इसके साथ हाईकोर्ट ने सख्त हिदायत दी है कि कार्यक्रम के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण क़ानून का पूरी तरह से पालन किया जाए.

गंगा में तैरने वाला मंच तैयार !
सेना के इंजीनियरों ने गंगा में तैरने वाला मंच तैयार किया है. जिस पर 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है. इस मंच पर मुख्य रूप से दोनों पीएम के साथ आ रहा प्रतिनिधिमंडल बैठेगा.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment