कांग्रेस सहनशील होती तो नहीं होता मुल्क का बंटवारा : राणा...............online updates by police prahari news

as per ABP :

नई दिल्ली : मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस ने सहनशीलता दिखाई होती तो मुल्क का बंटवारा नहीं होता. राणा ने कहा कि वे जिस मुल्क में जन्मे हैं उस मुल्क पर उन्हें नाज है.

राणा जागरण फोरम कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी के सवालों के जवाब दे रहे थे. उनके अनुसार बंटवारे के समय मुल्क ने उन्हें अपना समझा, सुरक्षा दी. लिहाजा उनका परिवार पाकिस्तान नहीं गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बंटने से पाकिस्तान जीत गया लेकिन मुसलमान हार गया.

मुनव्वर राणा ने कहा कि साहित्यकारों के ब्लड ग्रुप अलग होते हैं लेकिन उनके आंसू एक होते हैं. दादरी कांड पर मुनव्वर राणा ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से शिकायत नहीं थी बल्कि सरकार को सुझाव था. इस दौरान पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने कहा कि भारत विभाजन 5 हजार साल के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वजह से भारत में ध्रुवीकरण होता है. जागरण फोरम मे साहित्यकार अमीष ने कहा कि 5-10 घटनाओं के लिए सवा सौ करोड़ आबादी पर सवाल उठाना गलत है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment