लगता है कि अगला आईपीटीएल भी खेलूंगा: नडाल............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग(आईपीटीएल) को नुमाइशी टूर्नामेंट मानने से इनकार करते हुए स्पेन के टेनिस स्टार रफेल नडाल ने कहा कि वह अगले साल भी इसमें खेलेंगे लेकिन स्वीकार किया कि ऐसे टूर्नामेंटों के लिये एटीपी वर्ल्ड टूर कैलेंडर में जगह नहीं है.

as per ABP :

आईपीटीएल में पहली बार खेल रहे नडाल माइक्रोमेक्स इंडियन एसेस टीम में हैं जिसमें भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना भी है .

फिलीपींस मावेरिक्स पर कल मिली जीत के बाद नडाल ने कहा,‘‘ आईपीटीएल अभी तक काफी अच्छा रहा है और उम्मीद है कि मैं फिर इसमें खेलूंगा. मुझे प्रारूप पसंद आया और टीम भावना जबर्दस्त है . मुझे लगता है कि मैं वापिस आउंगा.’’
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि ये नुमाइशी मैच हैं. ये काफी प्रतिस्पर्धी मैच है और नियम भी पक्के हैं. लेकिन एटीपी वर्ल्ड टूर में इसके लिये जगह नहीं होगी.’’
 उन्होंने कहा,‘‘ मुझे अभी तक काफी मजा आया है और अगले सत्र के लिये तैयारी में भी मदद मिल रही है . प्रारूप फास्ट है और कुछ भी हो सकता है . मैच भी काफी करीबी हैं.’’

उन्होंने कहा कि दो साल बाद भारत आकर उन्हें अच्छा लग रहा है और कल रोजर फेडरर से मुकाबले का उन्हें इंतजार है .

उन्होंने कहा,‘‘ उसे तेज खेलना पसंद है और यह प्रारूप उसके अनुकूल है . कुछ भी हो सकता है लेकिन मैं कल के मैच को लेकर काफी रोमांचित हूं.’’
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment