as per ABP :
नई दिल्ली : राजनीतिक गलियारे में एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है. सूचना है कि पंजाब का चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल दिल्ली सीएम का पद छोड़ सकते हैं. उनकी जगह सिसोदिया उत्तराधिकारी बन सकते हैं. इस खबर के बाद दिल्ली से लेकर पंजाब तक सरगर्मी बढ़ गई है.
नई दिल्ली : राजनीतिक गलियारे में एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है. सूचना है कि पंजाब का चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल दिल्ली सीएम का पद छोड़ सकते हैं. उनकी जगह सिसोदिया उत्तराधिकारी बन सकते हैं. इस खबर के बाद दिल्ली से लेकर पंजाब तक सरगर्मी बढ़ गई है.
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब का चुनाव जीतने के लिए बड़ा कदम उठा सकते हैं. ऐसा होने पर केजरीवाल अपने भरोसेमंद मनीष सिसोदिया को सीएम की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
केजरीवाल कह चुके हैं कि दिल्ली जैसी जीत की संभावना पंजाब में भी है. लोकसभा चुनाव में आप को जो चार सीटें मिली थी वो पंजाब से ही थी. पंजाब में अभी शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है. आम आदमी पार्टी ने वहां काफी बड़ा अभियान चलाया हुआ है.
खबरें यहां तक है कि केजरीवाल के चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा सीट की भी शिनाख्त की जा रही है. इसी हलचल के बीच केजरीवाल 14 जनवरी को पार्टी नेताओं के बीच एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.
सूत्रों का कहना है कि बिहार में बीजेपी की हार के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब में अपना दांव लगाना चाहती है. केजरीवाल को लगता है कि धीरे-धीरे नरेंद्र मोदी का वैभव कम हो रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के अच्छा प्रर्दशन करने पर केजरीवाल की पहचान बीजेपी और कांग्रेस विरोधी एक बड़े नेता के तौर पर बन सकती है.
0 comments:
Post a Comment