नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेशों के विभाजन पर बड़ा बयान दिया. अखिलेश यादव ने कहा, "यूपी का विभाजन नहीं होने देंगे. देश की एकता के लिए बड़ा प्रदेश जरूरी है."
as per ABP :
आपको बता दें जागरण फोरम के मंच पर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रघुवर दास छोटे राज्यों की मांग का समर्थन कर चुके हैं.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था के सवाल पर भी जवाब दिया. अखिलेश ने कहा, ''अगर कोई समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे. सिर्फ़ पार्टी अध्यक्ष झंडा लगा सकते हैं.''
अखिलेश ने अपनी सरकार की कामयाबियों की जमकर बखान किया. अखिलेश ने कहा, ''सरकार हर दिशा में काम कर रही है. यूपी में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनाने का काम चल रहा है. सरकार ने देश के सामने विकास का उदाहरण पेश किया है.''
0 comments:
Post a Comment