भारती सिंह जल्दी ही शादी करेंगी 'लिटिल लाफ्टर बम' ...............online updates by police prahari news

जल्दी ही शादी करेंगी 'लिटिल लाफ्टर बम' भारती सिंह
as per एबीपी
New Delhi:  टीवी के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक भारती सिंह फिलहाल प्यार के रंग में डूबी हुई हैं. हालांकि भारती अपनी इस निज़ी ज़िंदगी को लेकर बहुत बात नहीं करना चाहती लेकिन उनकी फ्यूचर प्लानिंग शुरु हो गई है. ‘लिटिल लाफ्टर बम’ भारती सिंह 2016 के अंत तक शादी की योजना बना रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती ने अपनी शादी की तारीख, फैमिली प्लानिंग जैसी चीजों को लेकर खूब बातें की.

भारती ने बताया, ”चूंकि मेरा काम लोगों को हंसाना है तो लोगों को लगता है कि मैं जो कुछ कहती हूं वो एक मजाक ही है. लेकिन यह सच नहीं है. जब बात आती है अपने जीवनसाथी को चुनने की तो मैं उसे समझना चाहती हूं. मेरा हमसफर एक मैच्योर और समझदार होना चाहिए. असल जिंदगी में मैं बहुत बोलती हूं, इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरा होने वाला पति मेरी बातें सुनो और मुझे ढेर सारा प्यार करे. ”
भारती ने आगे बताया, ”हर लड़की की तरह ही मेरा भी शादी करने का सपना है. बल्कि मेरे माता-पिता चाहते हैं कि मैं जितना जल्दी हो सके शादी कर लूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं एक ऐसी हाउसवाइफ बनना चाहती हूं जो अपने बच्चों के लिए चपाती बनाए. शादी के बाद मैं एक नॉर्मल लाइफ जीना चाहती हूं.”
bharti singh3
शादी के बाद एक सेलिब्रिटी की लाइफ बिताने पर  भारती ने कहा, ”मैं शादी के बाद बहुत ज्यादा काम नहीं करना चाहती. मुझे नहीं पता कि मेरे भाग्य में क्या लिखा है लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो शादी के बाद मैं ज्यादा काम करने की अपेक्षा एक घरेलू महिला बनना पसंद करूंगी.”
कुछ महीनों पहले खबरें आई थीं कि भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया से गुपचुप सगाई कर ली है. हर्ष ने कई कॉमेडी शोज लिखे हैं. हाल ही में भारती और हर्ष को एक साथ कॉमेडी क्लासेज के सेट पर साथ में वक्त गुज़ारते देखा गया था.



latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment