as per एबीपी
London: डेनियल क्रेग और पॉप स्टार शेरिल फर्नांडीज वर्सिनी ने ब्रिटेन के ‘मोस्ट किसेबल सिलेब्रिटी’ की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है.
वेबसाइट एलीटसिंग्ल्स डॉट को डॉट यूके द्वारा कराए गए विशेष सर्वेक्षण में क्रेग और शेरिल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ बाजी मार ली.
47 वर्षीय क्रेग के बाद इस सूची में अभिनेता कोलिन फिर्थ दूसरे और अभिनेता गेरार्ड बटलर तीसरे स्थान पर रहे. इस सूची में लूथर के अभिनेता इदरिस एल्बा ने चौथा और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने पांचवां स्थान हासिल किया है.
शेरिल ने ‘‘मोस्ट किसेबल’’ महिला सितारों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया. शेरिल को शेरिल कोल के नाम से भी जाना जाता है. इस सूची में पॉप गायिका रीता ओरा और टीवी प्रस्तोता होली विलोबॉय को तीसरा स्थान मिला. शेफ निगेला लॉस और समाचार वाचक फियोना ब्रूस क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं.
0 comments:
Post a Comment