as per एबीपी
New Delhi: आज सुबह दिल्ली का कड़ड़डूमा कोर्ट गोलियों की आवाज़ से दहल उठा. कोर्ट में पेशी पर अपराधी इरफान को मारने के इरादे से आए चार लोगों ने फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक कड़कड़डूमा कोर्ट के रूम नंबर 73 के पास गोलीबारी हुई.
इसमें अपराधी इरफान के सिर में एक और पैर में एक गोली लगी. इसके साथ ही इरफान की सुरक्षा में लगे कांस्टेबल रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मृतक रामकुमार के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है.
इरफान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इरफान पुरानी दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है.
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. कोर्ट परिसर के सुरक्षित क्षेत्र में फायरिंग की इस वारदात ने सारे सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.
0 comments:
Post a Comment