अपनी कमियों पर काम करें रैनाः लक्ष्मण...............online updates by police prahari news

अपनी कमियों पर काम करें रैनाः लक्ष्मण
as per एबीपी
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम से बाहर हुए सुरेश रैना के लिए अब अपनी कमियों पर काम करने और टी-20 विश्व कप से पहले मजबूत होकर वापसी करने का वक्त है. यह कहना है कि भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का. भारतीय टीम के ऑस्टेलिया दौरे से पहले स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित परिचर्चा में कपिल देव के साथ हिस्सा लेने पहुंचे लक्ष्मण ने कहा कि रैना को वनडे टीम से निकाला जाना निराशाजनक है लेकिन यह उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस दौरान उन्हें अपनी कमियों पर काम करने का मौका मिलेगा.
बकौल लक्ष्मण, “रैना एक मैच विनर हैं. विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. मैंने हमेशा उन्हें टीम में देखा है लेकिन वक्त हमेशा आपके साथ नहीं होता. वह आपको सबक देता है और साथ ही सीखने का मौका भी देता है. रैना का ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए था लेकिन अब उनके पास अपने कमियों पर काम करने और एक बेहतर खिलाड़ी के तौर पर सामने आने का मौका है.”
लक्ष्मण ने कहा कि रैना साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं खेले और यही बात उनके खिलाफ गई लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि वह जब भी बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत मुश्किल हालात में होता था. उनके साथ अक्सर ही ऐसा होत है. ऐसे में एक बल्लेबाज के लिए अपेक्षाओं पर खरा उतरने में काफी दिक्कत होती है.
लक्ष्मण ने कहा, “रैना अच्छी वापसी करेंगे मुझे भरोसा है. उनके साथ वही हुआ है, जो 2011 विश्व कप से पहले युवराज सिंह के साथ हुआ था. विश्व कप से छह महीने पहले वह फिट नहीं थे. इसके बाद युवराज ने जिस तरह की वापसी की और मैदान पर जो कारनामा दिखाया वह किसी से छिपा नहीं है. मेरे लिए रैना हमेशा से एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं. अगर भारत को टी-20 विश्व कप जीतना है तो रैना को टीम में रहना होगा. रैना के लिए भी यह बहुत बड़ा मौका है कि वह मजबूत होकर वापसी करें.”
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment