as per ऐबीपी
नई दिल्ली: इस साल नए आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी) संस्थानों में प्लेसमेंट के दौरान एवरेज सेलरी में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. आईआईटी हैदराबाद, रोपड़, मंडी इंदौर और गांधीनगर में 10 से 12 लाख रूपए का पैकैज ऑफर किया गया है.
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक आईआईटी इंदौर की प्रोफेलर निर्मला मेनन ने कहा, ”पिछले तीन साल से हमारा 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. वहीं आईआईटी मंडी में भी इस साल छात्रों को ऑफर की जा रही एवरेज सेलरी 12 लाख रूपए है. जो कि पिछले साल 9 लाख रूपए थी.”
इसका सीधा मतलब है कि नए और पुराने आईआईटी के बीच सेलरी का फर्क कम हो रहा है. जो कंपनिया पहले पुरानी आईआईटी में जाती थीं वो अब नए आईआईटी संस्थानों में भी जा रही हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक हैदराबाद के फैकल्टी इंचार्ज (ट्रनिंग और प्लेसमेंट सेल) बी वेंकटेशम ने कहा, ”अंडरग्रेजुएट लेवल पर ज्यादातर कंपनियां सेलेरी के लिहाज से नए और पुराने आईआईटी में फर्क नहीं करती हैं. लिहाजा हमारे छात्रों को जो एवरेज सेलेरी मिली है वह पुराने आईआईटी के आस पास ही है. इस मामले में हमारा रिकॉर्ड बेहतर होता जा रहा है.”
इन सभी संस्थानों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पहले ही उनके ज्यादातर छात्रों को जॉब ऑफर मिल गया है.
प्लेसमेंट सेल के सूत्रों का कहना है नए आईआईटी में पुराने आईआईटी की तरह ज्यादा सेलरी ऑफर करने वाली कंपनियां नहीं आती हैं लेकिन नए संस्थानों में बैच साइज छोटा होने की वजह से इनकी एवरेज सेलेरी पुराने संस्थानों के आसपास ही होती हैं.
0 comments:
Post a Comment