as per एबीपी
मुंबई : अभिनेता पुलकित सम्राट ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह अपनी सह-कलाकार यामी गौतम के साथ डेट कर रहे हैं. वह आगामी रोमांटिक फिल्म ‘सनम रे’ में यामी गौतम के साथ नजर आएंगे.
अभिनेता पुलकित सम्राट ने कहा कि वह किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहे हैं.
पुलकित ने फिल्म के संगीत लांच के मौके पर कहा, “मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. मुझे यामी के बारे में कुछ नहीं पता. यहां बहुत सारी अफवाहें हैं उनमें से किसी में भी सच्चाई नहीं है.”
पुलकित ने सुपरस्टार सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से 2014 में शादी की थी और फिलहाल अब वे अलग हो गए हैं.
पुलकित से जब पूछा गया कि क्या वह ‘सनम रे’ सलमान को दिखाएंगे, इस पर पुलकित ने कहा, “बिलकुल, क्यों नही? सलमान हमारे बहुत करीबी हैं. मुझे यकीन है कि वह फिल्म जरूर देखेंगे.”
संगीत लांच के मौके पर यामी भी उपस्थित थी उन्होंने कहा कि वह इन अफवाहों पर बात करना नहीं चाहती.
उन्होंने कहा, “दो साल कड़ी मेहनत करने के चलते आज हमारा अच्छा समय है. ‘सनम रे’ रिलीज होने जा रही है. मुझे लगता है कि इस तरह के सवाल नहीं किए जाने चाहिए. मैं इस मामले में कुछ नहीं कहूंगी.”
उन्होंने कहा, “अभी हमें सिर्फ ‘सनम रे’ के बारे में बात करनी चाहिए. हमें अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है. दो दिनों में दो लाख लोगों ने इसे देखा.”
दिव्या खोसला कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सनम रे’ में उर्वशी रौतेला और ऋषि कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं.
फिल्म अगले साल 12 फरवरी को रिलीज होगी.
0 comments:
Post a Comment