as per ABP :
नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “मोदी कहते थे न खाउंगा न खाने दूंगा लेकिन अब उन्ही की पार्टी के लोग कह रहे हैं कि कोई खा रहा है अब क्या करेंगे?”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “मोदी कहते थे न खाउंगा न खाने दूंगा लेकिन अब उन्ही की पार्टी के लोग कह रहे हैं कि कोई खा रहा है अब क्या करेंगे?”
आपको बता दें कि बीजेपी ने क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद को कल पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी ने उनपर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है.
याद रहे कि कीर्ति आजाद लगातार डीडीसीए घोटाले को उजागर कर रहे हैं और इसके घिरे में वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं.
कीर्ति आजाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी नेतृत्व से पूछा कि वे बातएं कि उनकी गलती क्या है और क्या डीडीसीए के भ्रष्टाचार को उठाना बीजेपी विरोधी काम कैसे है? कीर्ति आजाद पार्टी नेतृत्व के सामने हथियार डालने को तैयार नहीं हैं.
0 comments:
Post a Comment