नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मंगलवार को कहा कि कारोबारी विस्तार के लिए वह बांड के जरिए 2,400 करोड़ रुपये जुटाएगा. बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक की बांड कमेटी बांड की कूपन दर तय करेगी.
बांड के जरिए जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग 2015-16 में संपत्ति विकास में किया जाएगा और पूंजी तथा जोखिम भारित संपत्ति अनुपात (सीआरएआर) को बेहतर किया जाएगा.
0 comments:
Post a Comment