as per ABP :
क्वालालाम्पुर: मलेशिया में शुरू की गई है ऐसी एयरलाइंस जो इस्लामिक नियमों के मुताबिक चलेगी. रयानी एयर की पहली फ्लाइट क्वालालाम्पुर से पर्यटक स्थल लंकावी तक चली. इस उड़ाने में 150 यात्री सवार थे. दुनिया में ये पहली इस तरह की एयरलाइंस है जिसमें शरीया के नियम कानून लागू होंगे.
उड़ान में शराब नहीं परोसी जाएगी और सिर्फ हलाल खाना ही परोसा जाएगा. एयरलाइंस की एयरहोस्टेस हिजाब में रहेंगी और गैर मुस्लिम भी अगर इसमें नौकरी कर रही हैं तो उनको सलीके वाली ड्रेस पहननी होगी.
एय़रलाइंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हज जाने वाले यात्रियों की ये पहली पसंद होगी. उड़ान से पहले कुरात की अयात की दुआ भी पढ़ी जाएगी.
दुनिया में अब भी शरिया के तौर तरीकों को निभाने वाली एयरलाइंस सर्विसेस हैं. ब्रिटेन की एयरलाइंस फिरनस भी इसी तरह की विमानसेवा शुरू करने पर विचार कर रही है.
मलेशिया मुस्लिम आबादी वाला देश है, जहां उदारवादी इस्लाम की पैरवी होती रही है, लेकिन हाल के दिनों में वहां कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ी है. हाल के दिनों में एक कंपनी ने हाल पानी का बोतल भी लॉन्च किया था.
0 comments:
Post a Comment