as per ABP :
काहिरा: मिस्र की एक सैन्य अदालत ने मंगलवार को मुस्लिम ब्रदरहुड के सुप्रीम नेता मोहम्मद बदी और दो अन्य वरिष्ठ नेताओं को 2013 में स्वेज शहर में हिंसक कार्रवाईयों के लिए 10 साल कैद की सजा सुनायी है.
अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला 72 साल की बदी को सुनाया गया पहला सैन्य फैसला है. वरिष्ठ नेताओं मोहम्मद अल-बेलतागी और सफ्वात हेगजी को भी 10-10 साल कारावास की सजा सुनायी गयी.
अदालत ने ब्रदरहुड के 90 सदस्यों को भी इस मामले में कारावास की सजा सुनायी है. 56 अन्य लोगों को तीन से सात वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी है. जबकि 50 अन्य बरी हो गए हैं.
इन लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या के लिए उकसाने, 33 लोगों की हत्या करने आदि का आरोप था.
0 comments:
Post a Comment