दिल्ली में आज जलाई जाएगी दाउद की कार!..............online updates by police prahari news

दिल्ली में आज जलाई जाएगी दाउद की कार!
as per ABP :
मुंबई: इस माह के प्रारंभ में एक नीलामी के दौरान फरार गैंगस्टर दाउद इब्राहिम की कार की सफल बोली लगाने वाले दक्षिणपंथी हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणि ने मंगलवार को  कहा कि आज दिल्ली के समीप गाजियाबाद में इसे सार्वजनिक रूप से जलाया जाएगा.
Dawood Ibrahim
चक्रपाणि ने कहा, ‘‘हमारे संगठन ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दिन में एक और दो बजे के बीच इस कार को सार्वजनिक रूप से जलाने का फैसला किया है.’’
ऑल इंडिया हिंदू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले और रामजन्मभूमिमामले में याचिकाकर्ताओं में एक चक्रपाणि ने कहा, ‘‘दाउद इब्राहिम और उसके गुर्गो ने देश में और खासकर मुम्बई में जो आतंकवाद फैलाया, कार को जलाना सांकेतिक रूप से उसी आतंकवाद का अंतिम संस्कार है.’’
मुम्बई में नौ दिसंबर को हुई दाउद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी के दौरान चक्रपाणि ने हरी हुंडई एसेंट कार की महज 32000 में सफल बोली लगायी थी.
Dawood Ibrahim's auctioned car
उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैंने इसे एंबुलेंस में बदलना चाहा था लेकिन जब डी :दाउद गिरोह: कंपनी के गुर्गो ने मुझे दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी तब मैंने उनकी ही भाषा में जवाब देने का फैसला किया. मैं इसे सभी के सामने जलाने जा रहा हूं . ’’ इस कार को कुछ दिन पहले मुम्बई से दिल्ली ले जाया गया था. वह बहुत ही जीर्णशीर्ण दशा में है.
चक्रपाणि ने कहा कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है क्योंकि वह खतरे से डरे हुए नहीं हैं लेकिन उन्होंने धमकी मिलने के बाद 11 दिसंबर को दिल्ली में मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment