as per ABP :
किंग खान का दान
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान पर एक बड़े पुलिस अधिकारी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मुंबई पुलिस के पूर्व मुखिया एमएन सिंह ने कहा कि शाहरुख खान ने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ लड़ाई में हमे सपोर्ट नहीं किया. अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने के लिए शाहरूख खान राजी नहीं हुए.
मशहूर पत्रकार शीला रावल की किताब Godfathers Of Crime: Face-to-Face with India’s Most Wanted के विमोचन में एमएन सिंह ने कहा कि दाऊद बहुत शातिर है. वह अब सफल व्यापारी बन गया है.
आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन के ऊपर किताब लिखने वाली पत्रकार शीला रावल ने अपने किताब Godfathers Of Crime: Face-to-Face with India’s Most Wanted के जरिए अंडरवर्ल्ड की ढ़ेर सारी अनजाने पहलुओं का खुलासा किया है.
0 comments:
Post a Comment