as per ABP :
नई दिल्ली: राम मंदिर मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामे के बीच मोदी सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनकी सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करती है, लेकिन राम मंदिर के लिए पत्थर तराशे जाने पर पाबंदी नहीं है.
राज्यसभा में जेडीयू नेता और सांसद केसी त्यागी ने राम मंदिर के लिए अयोध्या में पत्थर तराशे जाने का मामला उठाया था और उसके जवाब में मुख्तार अब्बास नकवी ने सरकार का पक्ष रखा.
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज ने रविवार को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशे जाने की खबर दिखाई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में गृह सचिव (कानून) से रिपोर्ट भी तलब की.
इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावती ने कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार है और उसकी जिम्मेदारी है कि अयोध्या में ऐसा कुछ नहीं जो जिससे माहौल बिगड़े.
मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस पहले से ही जबरन और ग़लत तरीके से मंदिर निर्माण में लगी है, लेकिन सबसे बड़ी जिम्मेदारी राज्य की सपा सरकार है कि अदालत के फैसले की अवमानना नहीं हो और माहौल नहीं बिगड़े.
0 comments:
Post a Comment