सुल्तान ने किया ऐलान-क्रिसमस मनाने पर होगी 5 साल की जेल.............online updates by police prahari news

सुल्तान ने किया ऐलान-क्रिसमस मनाने पर होगी 5 साल की जेल
as per ABP :
नई दिल्ली: तेल के लिए मशहूर एशियाई देश ब्रूनेई ने मुस्लिमों के क्रिसमस मनाने पर रोक लगाई. अगर पकड़े गए तो 5 साल की जेल होगी.

दक्षिण पूर्वी एशियाई देश ब्रुनेई के सुल्तान ने ऐलान किया है कि अगर किसी मुस्लिम ने क्रिसमस का त्योहार चोरी छिपे मनाने की भी कोशिश की तो उसे 5 साल की सजा हो सकती है. ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन-अल-बोलकिया ने ये नया कानून लगा किया है.
2212 530pm brunoi1
नए कानून के मुताबिक सिर्फ गैर मुस्लिम क्रिसमस मना सकते हैं, लेकिन वो भी सिर्फ अपने समुदाय में. इसके लिए प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी.
ब्रुनेई में 65 फीसदी मुस्लिम आबादी है. सरकार का कहना है कि क्रिसमस बनाने से मुस्लिमों की आस्था को नुकसान पहुंच सकता है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment