35 प्रतिशत स्कूली बच्चों के फेफड़ों का स्वास्थ्य बेहतर नहीं : सरकार.............online updates by police prahari news

35 प्रतिशत स्कूली बच्चों के फेफड़ों का स्वास्थ्य बेहतर नहीं : सरकार
as per ABP :
नई दिल्ली: सरकार ने आज स्वीकार किया कि 35 प्रतिशत स्कूली बच्चों के फेफड़ों का स्वास्थ्य बेहतर नहीं है. इनमें दिल्ली के 21 प्रतिशत स्कूली बच्चे शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्री जगतप्रकाश नड्डा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खबरों के अनुसार ब्रीथ ब्लू 2015 अभियान के तहत हेल्थ फाउंडेशन ने कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलूर में तीन माह तक नौ से 15 साल की आयु वाले 2000 बच्चों के फेफडों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की.
उन्होंने कहा कि मीडिया में आये इस अध्ययन के नतीजों के अनुसार दिल्ली में 21 प्रतिशत, बेंगलूर में 22 प्रतिशत, कोलकाता में 26 प्रतिशत मुंबई में 14 प्रतिशत और कुल मिलाकर 35 प्रतिशत स्कूली बच्चों के फेफडों का स्वास्थ्य बेहतर नहीं पाया गया.
बहरहाल, मंत्री ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट सरकार को नहीं दी गयी है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय या केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसकी जांच या पुष्टि नहीं की है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment