जुवेनाइल बिल को पारित करने के लिए मेनका ने विपक्ष को कहा, शुक्रिया................online updates by police prahari news

जुवेनाइल बिल को पारित करने के लिए मेनका ने विपक्ष को कहा, शुक्रिया
as per ABP :
नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) विधेयक को पारित करने के लिए विपक्ष को शुक्रिया अदा किया. इस विधेयक के तहत जघन्य अपराध करने वाले 16 वर्ष या इससे अधिक उम्र के किशोरों पर वयस्क लोगों पर लागू कानून के तहत मुकदमा चलेगा.
संसद से बाहर निकलने पर गांधी ने कहा ‘‘यह ऐसा विधेयक है जिसके बारे में सभी लोग सोच रहे थे और मैं इससे बहुत खुश हूं कि सभी ने इसका समर्थन किया.’’
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने कई तरह से विधेयक की रूपरेखा तैयार की थी और विधेयक के विभिन्न पहलुओं पर केवल गंभीर चर्चा चाहती थी.
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि वाम दलों का वॉकआउट विधेयक के विरोध में नहीं था बल्कि वे चाहते थे कि विधेयक को प्रवर समिति को भेजा जाये.
इस विधेयक को आज राज्य सभा ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. लोकसभा पहले ही इस विधेयक को अपनी हरी झंडी दे चुकी है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment