as per ABP :
नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू के प्रोफेसर अरशद आलम पर विदेशी छात्रा से रेप का आरोप लगा है. जेएनयू प्रशासन ने इस मामले में स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस के प्रोफेसर अरशद आलम को बर्खास्त कर दिया है.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है और इस रेप कांड का सबसे शर्मनाक पहलू ये है कि उस प्रोफेसर ने छात्रा के साथ बलात्कार किया है जिसके अंतर्गत वो रिसर्च कर रही थी.
प्रोफेसर पर विदेशी छात्रा को अपने घर पर बुला कर जबरदस्ती करने का आरोप है. आरोपी प्रोफेसर ने अगस्त में वारदात को अंजाम दिया था. जेएनयू के छात्र संगठनों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था.
इसके विरोध में कल छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद देर शाम आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया गया. शिकायतकर्ता छात्रा बांग्लादेश की हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘प्रोफेसर की निगरानी में शोध कर रही बांग्लादेश की एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद ऐसे मामलों को देखने वाली विश्वविद्यालय की निगरानी इकाई, यौन उत्पीड़न के खिलाफ कमेटी ने जांच शुरू की.’’
0 comments:
Post a Comment