as per ABP :
नई दिल्ली: दिल्ली से रांची जा रहा बीएसएफ का चार्टर विमान हादसे का शिकार हो गया है.विमान में पायलट और को-पायलट के साथ कुल 10 लोग सवार थे. इस हादसे में इन सभी दस लोगों की मौत हो गई है.
ये हादसा दिल्ली एयरपोर्ट के करीब ही दिल्ली में ही द्वारका के शाहबाद रेलवे स्टेशन के करीब हुआ. इस विमान में बीएसएफ की इंजीनियरिंग टीम के सात लोग सवार थे.
इस विमान को पायलट कैप्टन भगवती प्रसाद औैर को पायलट राजेश शिवरेन चला रहे थे. बताया जा रहा है कि पायलट कैप्टन भगवती प्रसाद औैर को पायलट राजेश शिवरेन काफी अनुभवी पायलट थे.
यहां पढ़ें हादसे के शिकार लोगों के नाम
यहां पढ़ें हादसे के शिकार लोगों के नाम
1- पायलट कैप्टन भगवती प्रसाद
2- को पायलट राजेश शिवरेन (एसएसबी)
3- डिप्टी कमांडेंट डी कुमार (इंजीनियरिंग)
2- को पायलट राजेश शिवरेन (एसएसबी)
3- डिप्टी कमांडेंट डी कुमार (इंजीनियरिंग)
इंजीनियरिंग टीम
4- राघवेंद्र कुमार
5- एसएन शर्मा
6- छोटेलाल
7- रवींद्र कुमार
8- डीपी चौहान
9- सुरेंद्र सिंह
10- के रावत
4- राघवेंद्र कुमार
5- एसएन शर्मा
6- छोटेलाल
7- रवींद्र कुमार
8- डीपी चौहान
9- सुरेंद्र सिंह
10- के रावत
0 comments:
Post a Comment