as per ABP :
नई दिल्ली: कल से विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल शुरू हो रहे हैं. धोनी झारखंड की टीम से खेल रहे हैं लेकिन विराट दिल्ली से नहीं खेल रहे हैं क्योंकि विराट ने आराम ले लिया है. विजय हजारे को ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तैयारियों के लिहाज से देखा जा रहा है. अब सवाल ये है कि इतनी बड़ी सीरीज से पहले विराट को आराम की क्या जरूरत है ?
धोनी इस मैच के लिए पसीना बहा रहे हैं, कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन विराट आराम फरमा रहे हैं, अनुष्का शर्मा के साथ फुटबॉल मैच देख रहे हैं.
धोनी की तैयारी ऑस्ट्रेलिया से बड़ी टक्कर के लिए हो रही है. अब दिसंबर में कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज नहीं थी तो धोनी मैच प्रैक्टिस के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं.
धोनी के अलावा रहाणे, जाडेजा, अश्विन, शिखर धवन, ईशांत शर्मा जैसे सभी खिलाड़ी विजय हजारे के इस सीजन के मैचों में खेले हैं.
ऐसे में सवाल ये है कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे ?
माना विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो महीने से क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन पिछले 15 दिन से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है.
इसके अलावा सितंबर 2015 में भी भारत ने कोई सीरीज नहीं खेली थी. तब भी विराट आराम ही तो कर रहे थे.
ऐसे में अगर आगामी ऑस्ट्रेलियन सीरीज की बात करें तो क्या कोहली को प्रैक्टिस नहीं करनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के बाद भारत को सीधे T-20 विश्वकप में खेलना है इस लिहाज से भी विजय हज़ारे ट्रॉफी के मैच ले बनाये रखने के लिए बेहद जरुरी हैं.
भारतीय टीम 12 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.
0 comments:
Post a Comment