as per ABP :
बीती रात दिल्ली के होटल में टीम इंडिया के स्टार टर्बिनेटर ने अपने साथियों को शादी की रिसेप्शन पार्टी दी, इस मौके पर टीम इंडिया के सितारों समेत समेत देशभर के सेलीब्रिटीज़ मौजूद रहे. आइये नज़र डालें किस-किस सितारें ने बढ़ाई इस रिसेप्शन की शोभा.
कोलंबो: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह श्रीलंका में निवेश करेंगे. श्रीलंकाई वित्त मंत्रालय ने यह ऐलान किया.
हरभजन ने कल श्रीलंका के वित्तमंत्री रवि करूणानायके से उनके कार्यालय में मुलाकात की और श्रीलंका में निवेश की संभावनाओं पर बात की.
मंत्रालय ने कहा कि हरभजन श्रीलंका में निवेश करना चाहते हैं चूंकि दोनों देशों का लंबे समय से दोस्ताना रिश्ता रहा है.
हरभजन सिंह को हाल ही में ऑस्ट्रलिया में होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया है. जिसके बाद भारत में अगले साल वर्ल्ड टी-20 होना है.
0 comments:
Post a Comment