तो अब ऐसे किरदार निभाएँगी विद्या बालन

--

-- --
--
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार विद्या बालन की 2011 में आई फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ से दर्शक उनके ग्लैमरस अंदाज के भी दीवाने हो गए थे, विद्या का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह पर्दे पर दोबारा उसी अंदाज में नजर आना चाहेंगी।
विद्या अपनी शुरुआती फिल्मों ‘परिणीता’ और ‘लगे रहे मुन्ना भाई’ में काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आई थीं, लेकिन ‘हाउस फुल’ और ‘डर्टी पिक्चर’ में दर्शकों को विद्या का काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। विद्या से जब पूछा गया कि वह अब किस फिल्म में ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी, तो उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि आप लोग ग्लैमरस किस चीज को कहते हैं, मुझे ग्लैमर की परिभाषा नहीं पता और मैं इसे समझने की कोशिश करती हूं।'
क्या विद्या किसी फिल्म में सिल्क स्मिता वाले किरदार में दोबारा नजर आएंगी, तो उन्होंने कहा, 'अभी ऐसी कोई भूमिका नहीं कर रही हूं। बहुत अच्छी पटकथाएं लिखी जा रही हैं, इस साल मैंने दो फिल्में पूरी की हैं, एक बायोपिक में काम शुरू कर रही हूं। यह मेरे लिए उत्साह से भरा समय है। हां, अगर कोई इस तरह की भूमिका मिली तो मैं जरूर करना चाहूंगी।'
‘डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी कई सफल फिल्में दे चुकीं विद्या ने बताया कि, 'उनके लिए ‘कहानी 2’ और ‘बेगमजान’ काफी खास हैं, और वह इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं।' फिल्म 'कहानी' में विद्या के साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे, तो वहीं ‘कहानी 2’ में अर्जुन रामपाल प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
विद्या से जब पूछा गया कि 'कहानी' और 'कहानी 2' में कितना अंतर है, तो इस पर उन्होंने कहा, 'जब आप इसे देखेंगी तो आपको पता चलेगा। मैं अभी ज्यादा नहीं बता सकती। जब टीजर देखेंगे तो आपको थोड़ा अंदाजा होगा कि यह कैसी है, और जब फिल्म रिलीज होगी तो आपको पता चलेगा कि यह ‘कहानी’ से कितनी अलग है।'
 
 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment