नवजोत सिंह सिद्धू अगले महीने AAP में होंगे शामिल

--

-- --
--
नयी दिल्ली: राज्यसभा से इस महीने के शुरू में इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा पर उनसे पंजाब से दूर रहने के लिए कहने के लिए निशाना साधने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अगस्त के दूसरे सप्ताह में आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर सिद्धू भाजपा में लंबे समय तक रहे। उन्होंने अरोप लगाया है कि पार्टी ने ‘निजी हितों’ की पूर्ति के लिए उन्हें पंजाब से दूर रहने के लिए कहा था।आप के सूत्रों ने कहा कि सिद्धू अगले महीने पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो जाएंगे। वह संभवत: अगस्त के दूसरे सप्ताह में पार्टी में शामिल होंगे। पंजाब में अगले वर्ष के विधानसभा चुनाव से पहले वह आप में एक ‘स्टार प्रचारक’ के तौर पर शामिल होंगे।
आप पंजाब में सत्ताधारी भाजपा शिरोमणि अकाली दल गठबंधन और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है। वह राज्य चुनाव में अपनी संभावना को मजबूत करने के लिए सिद्धू की लोकप्रियता भुनाना चाहती है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के सिद्धू के निर्णय का स्वागत किया था और उसे एक ‘साहसिक’ कदम बताया था। केजरीवाल ने उन्हें एक ‘अच्छा’ आदमी भी बताया था।


 
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment