B'DAY SPECIAL: जश्न की तैयारी पूरी

--

-- --
--
संजय दत्त आज 56 साल के हो रहे हैं और उनके परिवार ने उनके इस खास दिन के लिये कई तैयारियां कर रखी हैं। संजय दत्त ने गुरुवार रात से अपने बर्थडे के जश्न की शुरुआत कर दी। जेल से रिहा होने के तीन साल बाद शुक्रवार को वो पहली बार अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनायेंगे। संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला न्यूयॉर्क में होने की वजह से इस मौके पर उनके साथ नहीं हैं।
खबरों के मुताबिक संजय, कुछ दिन पहले ही दुबई से पत्नी मान्यता का जन्मदिन मनाकर लौटे हैं। मान्यता ने दुबई में अपने करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया था। संजय और मान्तया के करीबी दोस्त वो हैं जिन्होंने बुरे वक्त में भी उनका साथ नहीं छोड़ा। वो दोनों मंगलवार को परिवार के साथ संजय का जन्मदिन मनाने भारत लौटे थे।
सूत्रों ने ये भी बताया कि संजय अपने जन्मदिन का ग्रैंड सेलीब्रेशन नहीं चाहते हैं इसलिये अपने पाली हिल के घर में सिर्फ कुछ दोस्तों और परिवार के साथ ही समय बितायेंगे। संजय के कई दोस्त उनसे मिलने भारत पहुंचे हैं। पत्नी मान्यता ने भी उनके लिये बेस्ट बर्थडे गिफ्ट खरीदा है- जो है एक लग्जरी कार।
जन्मदिन का जश्न सुबह से शुरू होगा फिर रात में परिवार और दोस्तों के साथ डिनर के लिये जायेंगे। संजय के जुड़वां बच्चों इकरा और शेहरान ने अपने पापा के लिये अपनी मनपसंद शॉप से बर्थडे केक भी खरीदा है।
एक परफेक्ट बर्थडे पार्टी के लिये संजय का पूरा परिवार तैयारियों में लगा हुआ है। हम आपको जल्द ही उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें भी दिखायेंगे, लेकिन उसके लिये आपको करना होगा थोड़ा इंतजार।
 
 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment