गुड़गांव जाम पर खट्टर-सिसोदिया में संग्राम

--

-- --
--
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : गुड़गांव में पिछले 18 घंटों से जाम चल रहा है. जाम की समस्या सुलझाने में दिल्ली और हरियाणा पुलिस लगी हुई है। भारी वाहनों के लगभग निकाला जा चुका है और बताया जा रहा है कि अब कम से कम वाहनों ने रेंगना शुरू कर दिया है। लेकिन, सड़क पर लगे जाम के बीच सियासत का संग्राम शुरु हो गया है।
खट्टर ने जाम की समस्या से अपना पल्ला ही झाड़ लिया
संग्राम की शुरूआत आज सुबह तब हुई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाम की समस्या से अपना पल्ला ही झाड़ लिया। यही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस जाम के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है।
खट्टर ने कहा, “केजरीवाल सरकार के रवैय ने फ्रेस्टेट कर दिया है. हरियाणा की जनता जाम से परेशान है। केजरीवाल सरकार जनहित के मुद्दे में रुचि ही नहीं ले रही है। हम दिल्ली सरकार के असहोयग से फ्रस्टेट हैं।  केजरीवाल से सवाल पूछना चाहिए। ”
अभी इसे लेकर खलबली मची ही थी कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दिया।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment