एशिया की सबसे ‘सेक्सी’ महिला है ये..............

--


लंदन: हिन्दी सिनेमा की दिलकश अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में एशिया की सबसे आकर्षक (सेक्सी) महिला चुना गया है।
साप्ताहिक पत्रिका ‘ईस्टर्न आई’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार 30 साल की प्रियंका ने करीना कपूर और कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया।
-- --
--

पत्रिका ने कहा, ‘‘प्रियंका चोपड़ा शीर्ष स्थान पर रहीं, जबकि करीना कपूर दूसरे और कैटरीना कैफ तीसरे स्थान पर रहीं।’’ इस पर प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। कौन इस तरह का खिताब नहीं चाहेगा। जिन लोगों ने मेरे लिए वोट किया, उन सबका आभार।’’
पत्रिका के संपादक असजद नजीर ने कहा, ‘‘प्रियंका का 2012 में अपने प्रशंसकों के साथ ऑनलाइन जुड़े रहना उनके पक्ष में गया और इससे उनके प्रशंसकों का आधार भी बढ़ा। इसीलिए वह कई बड़े सितारों को मात देने में कामयाब रहीं।’’
इस बार के सर्वेक्षण में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों का उभरकर सामने आना है। सीरियल ‘एक हजार में मेरी बहना है’ की अभिनेत्री निया शर्मा सबसे आकर्षक महिलाओं की सूची में पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि क्रिस्टल डिसूजा को नौंवा स्थान मिला।
एशिया की सबसे आकर्षक महिलाओं की इस सूची में दृष्टि धामी (12), सानया ईरानी (13), कृतिका कामरा (19), जेनिफर विंगर (21), यशस्त्री मासुरकर (24) और आशा नेगी (32) शामिल रहीं। ये सभी छोटे पर्दे के चर्चित चेहरे हैं।
असजद ने कहा, ‘‘शीर्ष 50 में कई टीवी अभिनेत्रियों के जगह बनाने से लगता है कि अब भारत में सिर्फ बॉलीवुड का ही वर्चस्व नहीं रहा। दुनियाभर में टेलीविजन लोगों की जिंदगी में बड़ी भूमिका निभा रहा है।’’
इस सूची में कई दूसरी नामी अदाकाराएं भी शामिल रहीं। दीपिका पादुकोण को चौथा, बिपाशा बसु को छठा, सोनम कपूर को सातवां, डायना पेंटी को 15वां और ऐश्वर्य राय बच्चन को 16वां स्थान मिला।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment