रात होते ही यहा लड़कियॉ करती है सड़क पर उत्पात

--
 कानपुर। पब्लिक रुट संवाददाता।रेव थ्री से लेकर कंपनी बाग तक अगर आप रात को घर से निकलें तो जरा संभलकर, क्योंकि यहां पर शाम से सड़क, पान की दुकानों के साथ ही रैना मार्केट के अंदर और बाहर शराब में टल्ली लड़कियां सड़क पर आपके साथ मारपीट कर सकती हैं। इतना ही नहीं विरोध करने पर छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज करवा सकती हैं। रेव थ्री टांकीज में मूवी देखने के बाद यह रईस लड़कियां पैदल टल्ली हालत में चल पड़ती हैं और अगर कोई इनसे पंगा लिया तो यह उसको पीट पीट कर अधमरा कर देती हैं। इतना ही नहीं रैना मार्केट स्थित शाम होते ही हर रोज कई दर्जन युवा शराब में टल्ली होकर जमकर बवाल काटते हैं। रैना मार्केट में अंग्रेजी शराब के साथ बीयर शॉप है। यहां पियक्कड़ खुलेआम सड़क व दुकानों में बैठकर शराब पीते हैं। शराब पीने का सिलसिला देर रात तक चलता रहता है। लेगों का कहना है कि इसके एवज में शराब कारोबारी पुलिस की जेब गर्म करते रहते हैं।

-- --
--

*SSP से भिड़ गईं थीं लड़कियां*
दो दिन पहले रेव 3 स्थित डिस्कोथेक से टल्ली होकर निकली चार लड़कियों ने देर रात पुलिस की नांक में दम कर दिया। सड़क पर खूब हंगामा काटा। एसएसपी ने उनकी मदद करने की कोशिश की तो लड़कियों ने उनके पीआरओ से अभद्रता कर डाली। कोहना पुलिस ने बमुश्किल उन्हें घर तक पहुंचाया। इसके बाद एसएसपी ने कोहना एसओ को फटकार लगाते हुए कहाकि रात में रेव थ्री से रैना मार्केट जाने वाली सड़क पर नजर रखें। देर रात तक अगर दुकानें खुली मिलें तो तुरंत कार्रवाई करें। सड़क पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करें।निगरानी के लिए एक जेब्रा तैनातकी जाए।
*सड़क पर कर रहीं थीं हंगामा और डांस*
शनिवार की रात लगभग डेढ़ बजे रेव थ्री स्थित डिस्कोथेक से चार लड़कियां शराब के नशे में निकली। सड़क पर पहुंचकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, और डांस करने लगीं। इसी दौरान एक ही रिक्शे पर चारों एक साथ जाना चाहती थी। रिक्शे वाले ने विरोध किया तो उससे उलझ गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान वहां राउंड पर निकले एसएसपी ने तमाशा देख गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने पीआरओ को मामला समझने के लिए भेजा। पीआरओ ने लड़कियों को रोकने की कोशिश की तो चारों ने उससे ही अभद्रता कर दी। इसके बाद एसएसपी ने कोहना एसओ को फोन पर जानकारी दी। थाने की जीप पहुंची। एसएसपी ने एसओ को लड़कियों को घर पहुंचाने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस उन्हें घर तक छोड़ने गई।
*शराबी सड़क पर दिखे तो आप थाने में नहीं दिखेंगे*
एसएसपी को जानकारी दी गई कि रेव थ्री चौराहा से लेकर कम्पनी बाग तक सड़क पर गाड़ियां लगा खुलेआम शराब पी जाती है और रैना मार्केट में पान की दुकानों पर खड़ाकर शराब पिलवाई जाती है। उन्होंने एसओ कोहना जेपी शाही को फोन कर फटकार लगाई और चेतावनी दी। एसएसपी ने एसओ को निर्देशित किया कि वह रेव थ्री के पास हर समय एक जेब्रा की तैनाती की जाए। इसके अलावा रैना मार्केट में देर रात तक खुलने वाली दुकानों को 11 बजे के बाद बंद कराया जाए। जो खुले में शराब पी रहे हैं उन्हें पकड़कर कार्रवाई की जाए।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment