सुषमा की खरी-खरी से बौखलाया पाक

--
 पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की संयुक्त राष्ट्र महासभा  में संबोधन के पांच दिन बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को उसी मंच से  करारा जवाब दिया। साफ लहजे कहा कि पाक, कश्मीर का ख्वाब देखना बंद कर  दे, क्योंकि जम्मू-कश्मीर भारत का है और रहेगा। कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर दो टूक कहा कि जरा पाक बगल में झांक ले, क्योंकि  बलूचिस्तान में जो हो रहा है, वह तो यातना की पराकाष्ठा है। नसीहत है कि जिनके घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।

-- --
--

बौखलाए पाकिस्तान ने सुषमा के नवाज शरीफ पर इस जवाबी पलटवार को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया है। यही नहीं बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने को आतंरिक मामलों में दखल करार दिया और पाकिस्तान ने अपना रटा-रटाया कश्‍मीर राग अलापा है। आपको बता दें कि सोमवार को अपने भाषण में सुषमा स्वराज ने विश्व समुदाय का आह्वान किया कि वैसे देशों को अलग-थलग करना होगा,  जो आतंकवाद बोते भी हैं और बेचते भी हैं आतंकवाद। आतंकियों को पालना उनका शौक है। ऐसे शौकीन देशों की जबावदेही सुनिश्चित करने की जरूरत है। इस बीच, नरेंद्र मोदी  ने यूएन में सुषमा को ग्लोबल मुद्दों को असरदार ढंग से उठाने के लिए ट्वीट  कर बधाई दी।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment