--
--
चेतेश्वर पुजारा को 87 रन के निजी स्कोर पर वैगनर ने अपनी फिरकी में फंसाते हुए गुप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया। वही रोहित शर्मा(2) और चेतेश्वर पुजारा(77) जीतन पटेल की फिरकी का शिकार बने। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 239-7 है। ऑलराउंडर जडेजा (0)और विेकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा(14) और रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
-- Sponsored Links:-
ईडन गार्डन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अभी शुरुआती
झटकों से उबरी ही थी कि टीम इंडिया को लगातार तीन झटके लग गए। पहले शानदार
बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा आउट हुए तो कुछ ही ओवर्स बाद उनकी जगह
बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा चलते बने। लगातार गिरे दो झटकों के बाद
सभी की निगाहें लंबे समय से जमे अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई थी, जो 77 रन
बनाकर खेल रहे थे लेकिन उनके आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा
गया।
--
--
--
चेतेश्वर पुजारा को 87 रन के निजी स्कोर पर वैगनर ने अपनी फिरकी में फंसाते हुए गुप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया। वही रोहित शर्मा(2) और चेतेश्वर पुजारा(77) जीतन पटेल की फिरकी का शिकार बने। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 239-7 है। ऑलराउंडर जडेजा (0)और विेकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा(14) और रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment