राहुल गांधी ने दिया मोदी का साथ..कहा अब किया है अच्छा काम।

--

 देवरिया से दिल्ली तक किसान महायात्रा के तीसरे चरण में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुलंदशहर में हैं। यहां पर राहुल गांधी ने कहा कि ढाई साल में मोदी ने पहली बार अच्छा काम किया है । इस तरह से राहुल ने पहली बार मोदी की प्रशंसा की और सैन्य कार्रवाई को सही बताया।
-- --
--

राहुल बुलंदशहर के काला आम चौक से किसान यात्रा के तहत रोड शो कर रहे हैं। राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को इजाजत देना एक सही फैसला था।
मेरी पार्टी और मैं खुद उनके इस फैसले के साथ हैं। लेकिन इस मौके पर राहुल ने मोदी पर तंज भी कसा और कहा कि यह दो वर्षों में पहला मौका है, जब सरकार ने कोई बड़ा एक्शन लिया है।इससे पहले कल सोनिया गांधी की ओर से भी सरकार के इस कदम को सही ठहराया गया था। भारतीय सेना के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी पीएम मोदी के साथ खड़ी है, उन्होंने जो कुछ भी किया वह सही है। रोड शो के दौरान राहुल ने कहा कि मैं मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ढाई साल में कोई एक ऐसा काम तो उन्होंने किया जो प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुकूल हो।
यह पहला मौका होगा जब देश में सभी पार्टियां सेना और सरकार के कदम की तारीफ कर रही हैं और पाकिस्तान की ओर से होने वाले किसी भी आतंकी हमले के लिए सरकार के साथ हैं। सभी पार्टियों ने एक सुर में कहा है कि अब पाकिस्तान की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा उड़ी हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना को सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी शिविरों को तबाह करने का आदेश दिया गया था। यह पहला मौका था जब भारतीय सेना ने सीमा पार करके कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हो। ऐसे में सभी पार्टियों का एक राय में होना देश को मजबूती और ताकत देता है।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment